अतिक्रमण हटाने को आने वाली फोर्स के लिए बिजली, पानी व गाडिय़ों के इंतजाम में जुटा प्रशासन

हल्द्वानी अतिक्रमण


रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कवायद तेज हो गई है। कार्रवाई के लिए 30 दिन की योजना पहले ही बना ली गई थी, लेकिन अब पूरी व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम तैयार कर फोर्स के रहने, खाने, बिजली, पानी के इंतजाम का आंकलन शुरू कर दिया है। डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य नगर अधिकारी, आरटीओ, एसडीएम, सीओ सिटी स्तर पर टीम बनाई है। यह टीम शहर के गेस्ट हाउस, स्टेडियम से लेकर होटल व स्कूलों का आंकलन करने में जुटी है। इनमें देखा जा रहा है कि कहां कितनी फोर्स रुक सकती है और क्या-क्या इंतजाम किए जा सकते हैं? इसमें पैरामिलिट्री फोर्स को निर्धारित स्थल तक लाने के लिए वाहनों का इंतजाम भी करना है।

ठहरने वाली जगह के साथ ही वहां पर बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था करनी है। डीएम ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों से दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि पूरे इंतजाम करने में कितना खर्च होगा? यह खर्च रेलवे को ही वहन करना है।

इसके लिए रेलवे के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। प्रशासन के जरिये भी रेलवे खर्च कर सकता है और सीधे भी व्यय कर सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें करीब 30 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं।

35 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स आएगी

30 दिन तक चलने वाले अतिक्रमण अभियान के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 35 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स मंगाई गई है। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही करीब 50 से अधिक सीओ स्तर के अधिकारी होंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस भी मौजूद रहेगी। अधिकारियों के लिए अलग और सिपाहियों के लिए अलग इंतजाम करना है। 

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर पिछले 40 वर्षों से अतिक्रमण है। इसमें 4168 परिवार बसे हैं। 2007 में पहली बार अतिक्रमण हटाने की कवायद हुई थी। तब कुछ हद तक हटाया भी गया था, लेकिन बाद में फिर अतिक्रमण बढ़ता गया।

इसके बाद वर्ष 2016 से गौलापार निवासी आरटीआइ एक्टिविस्ट रविशंकर जोशी की याचिका के बाद हाई कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। तब भी कुछ हद तक अतिक्रमण हटा था, लेकिन बाद में स्टे लग गया था। अब एक बार फिर से हाई कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं।


Like it? Share with your friends!

Home
Login
Add News
9639789000
Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Video
Youtube, Vimeo or Vine Embeds
Image
Photo or GIF