बीते बीस दिनों से बंद पैराग्लाइडिंग का संचालन जल्द शुरू हो जाएगा। शनिवार को देहरादून से नैनीताल जिले के पांच पैराग्लाइडिंग संचालकों को संचालन की अनुमति मिल गई। वहीं, शेष पैराग्लाइडिंग संचालकों को भी जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद है। हालांकि अभी अनुमति को लेकर पत्र पर्यटन विभाग नैनीताल को नहीं मिला है। पैराग्लाइडिंग संचालन की अनुमति मिलने की खबर से पैराग्लाइडिंग संचालकों में खुशी है। उम्मीद है कि इस बार सैलानियों की संख्या बढ़ने से अच्छा कारोबार होगा।
पिछले दिनों देहरादून से पैराग्लाइडिंग का संचालन बंद कर दिया गया था जिससे पैराग्लाइडिंग संचालकों समेत इससे सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए थे। इस वजह से भीमताल, नौकुचियाताल के पर्यटन स्थल सुनसान नजर आ रहे थे। संचालकों ने इसका कड़ा विरोध भी किया था। बाद में विधायक राम सिंह कैड़ा ने सीएम और पर्यटन मंत्री से वार्ता कर टेक्निकल टीम को जांच के लिए भेजने का अनुरोध किया था जिस पर देहरादून से आई टेक्निकल टीम ने पैराग्लाइडिंग संचालकों के उपकरणों, पैराशूटों, पायलटों से संबंधित जानकारी के साथ जांच पूरी कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी थी। शनिवार को देहरादून से पांच पैराग्लाइडिंग संचालकों को अनुमति मिल गई है। देहरादून पर्यटन मुख्यालय साहसिक विशेषज्ञ तनुज सिंह ने बताया कि नैनीताल में पांच पैराग्लाइडिंग संचालकों को अनुमति दी गई है। शेष संचालकों को भी जल्द अनुमति मिल जाएगी। इधर, पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय ने बताया कि अभी मुख्यालय से पैराग्लाइडिंग संचालन को लेकर अनुमति पत्र नहीं मिला है। उम्मीद है सोमवार तक अनुमति पत्र मिल जाएगा। वहीं, पैराग्लाइडिंग संचालक नितिन राणा ने कहा कि पैराग्लाइडिंग के संचालन से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय संचालकों और युवाओं का रोजगार चलने से कारोबार अच्छा रहेगा।