कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को चुवाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर हल्द्वानी ऋचा सिंह ने यह नोटिस जारी किया गया है। 28 दिसंबर तक नोटिस का जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नोडल अधिकारी आदर्श चुवाव आचार संहिता पंकज उपाध्याय ने बताया कि मुख्य चुवाव अधिकारी उत्तराखंड को ईमेल में शिकायत की गई कि 26 दिसंबर को कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने शहर में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया। प्रचार के दौरान 10 से अधिक लोगों के साथ जनसंपर्क किया गया। शिकायत के दौरान आयोग को अखबार की खबर व प्रचार के दौरान जमा हुई भीड़ का फोटोग्राफ भी भेजा गया है। मामले में आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। जिसे गंभीरता से लेते हुए आयोग ने जिलाधिकारी को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले में उपजिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर रिटर्निंग ऑफिसर ऋचा सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को आचार संहिता के उल्लंघन पर नोटिस जारी किया है।