विधानभा चुनाव के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने रविवार से मंगलवार तक तीन दिन के लिए रूट डायवर्ट प्लान तैयार किया है। इसके तहत सबसे ज्यादा बदलाव जिले के निर्वाचन कार्यालय बनाए गए एमबीपीजी कॉलेज के पास किए गए हैं। यहां चुनाव में लगे अधिकारी-कर्मचारियों और पोलिंग पार्टियों की आवाजाही रहेगी। इसलिए यातायात का अधिक दबाव रहेगा।
अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों के लिए अलग पार्किंग और रूट प्लान जारी किए हैं। दोनहरिया तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे तक सामान्य वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा। वहीं निजी वाहन तिकोनिया चौराहा से देवाशीष होटल तक नैनीताल रोड मुख्य मार्ग में पार्क नहीं होंगे। सामान्य वाहनों की नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर, पानी की टंकी से कुल्यापुरा चौराहे की ओर, दोनहरिया तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर एवं तिकोनिया चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर नो इन्ट्री रहेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट प्लान देखकर ही वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।