आधे-अधूरे संसाधनों के साथ गुरुवार से अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू हो गया। जिसके तहत दमकल कर्मियों ने शहर में रैली निकाली और लोगों जागरुक किया।
रैली निकालने से पूर्व फायर स्टेशन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार के साथ प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम और समस्त दमकल कर्मचारियों ने शोक परेड की। इस दौरान अधिकारी और कर्मचारियों ने विगत वर्ष अग्निशमन कार्य के दौरान भारत में शहीद हुए कार्मिकों का नाम पढ़कर उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने फायर सर्विस वाहनों को प्रचार-प्रसार के लिए अग्नि सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अग्नि सुरक्षा रैली फायर स्टेशन से नैनीताल रोड, कॉल टैक्स, पनचक्की से मुखानी चौराहा, रामपुर रोड, सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, पंचायत घर तक आग से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में प्रचार-प्रसार किया। हालांकि, दमकल के पास खुद संसाधनों की कमी है। अभी भी दमकल बड़ी आग से निपटने के लिए सक्षम नहीं है। उस पर जल संस्थान की बेरुखी दमकल पर भारी पड़ रही है। आठ में से छह हाईड्रेंट चार माह से खराब हैं और 22 नए हाईड्रेंड का सब्जबाग जल संस्थान चार साल से दिखा रहा है।