इंतजार खत्म, Samsung Galaxy Z Fold 5 तगड़े प्रोसेसर, 12GB रैम के साथ लॉन्च , जानें कीमत



|

Samsung Galaxy Z Fold 5 Launched: आखिरकार सभी के इंतजार को खत्म करते हुए सैमसंग ने अपना नया फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 5 को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फोन में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर को शामिल किया है। यह फोन 7.6-इंच AMOLED इनर डिस्प्ले और 6.2-इंच की कवर स्क्रीन के साथ आ रहा है। इसके दोनों डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट से लैस हैं। इसके साथ ही इसमें 12 GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दिया है। Samsung Galaxy Z Fold 5 में कंपनी ने डुअल रेल स्ट्रक्चर के साथ सैमसंग के नए फ्लेक्स हिंज का इस्तेमाल किया है। तो आइए आपको इस लेटेस्ट फोन की कीमत और खासियत के बारे में आगे बताते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 5 की कीमत

कंपनी ने Galaxy Z Fold 5 के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,799 डॉलर यानि कि, लगभग 1,74,500 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस फोन को 12GB + 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ भी लाया गया है। इसे आइसी ब्लू , फैंटम ब्लैक और क्रीम तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें, यह फोन नीले और ग्रे कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा, लेकिन इसकी बिक्री केवल Samsung.com वेबसाइट के जरिए होगी। कंपनी अपने इस नए फोल्डेबल डिवाइस की सेल 11 अगस्त से कुछ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में शुरू करेगी। हालांकि भारत में इस फोन की कीमत कितनी तय की जाएगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

इंतजार खत्म, Samsung Galaxy Z Fold 5 तगड़े प्रोसेसरके साथ लॉन्च

Samsung Galaxy Z Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में प्राइमरी डिस्प्ले 7.6 इंच का फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं इसका सेकेंडरी डिस्प्ले 6.2 इंच एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले के साथ आ रहा है। कंपनी ने इसमें कस्टम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 12 GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दिया है। फोटोग्राफी के लिए Galaxy Z Fold 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल वाइड कैमरा शामिल किए गए हैं। इसके अलावा f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए कवर डिस्प्ले पर f/2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल कैमरा और इंटरनल स्क्रीन में f/1.8 अपर्चर के साथ 4 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा मिलेगा। इसे पावर देने को लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6e और ब्लूटूथ 5.3 शामिल किए गए हैं।

 

Best Mobiles in India

  • 54,999

  • 36,599

  • 39,999

  • 38,990

  • 1,29,900

  • 79,990

  • 38,900

  • 18,999

  • 19,300

  • 69,999

  • 79,900

  • 1,09,999

  • 1,19,900

  • 21,999

  • 1,29,900

  • 12,999

  • 44,999

  • 15,999

  • 7,332

  • 17,091


  • 29,999


  • 7,999


  • 8,999


  • 45,835


  • 77,935


  • 48,030


  • 29,616


  • 57,999


  • 12,670


  • 79,470

English summary

Samsung Galaxy Z Fold 5 has been launched with 12 GB RAM and 6.2 inch HD + cover display. The company has introduced its latest phone with a powerful processor and great design.

Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 18:04 [IST]



Source link


Like it? Share with your friends!

Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Video
Youtube, Vimeo or Vine Embeds
Image
Photo or GIF