केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार को दिल्ली में तटरक्षक महानिदेशक वीएस पठानिया ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) भर्ती केंद्र जल्द स्थापित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि देहरादून में कोस्ट गार्ड का भर्ती केंद्र खुलने से उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
अजय भट्ट ने बताया कि वर्ष 2019 में तत्कालीन भाजपा सरकार के समय में देहरादून के कुआंवाला में इंडियन कोस्ट गार्ड का भर्ती केंद्र खुलने की घोषणा की गई थी। इस केन्द्र को जल्द खोले जाने को लेकर उन्होंने मंगलवार को तटरक्षक महानिदेशक से विस्तार पूर्वक चर्चा की। भर्ती केंद्र के लिए तत्कालीन समय में भूमि खरीद के लिए 17 करोड़ और भवन निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। लेकिन अब तक दून में यह भर्ती केंद्र स्थापित नहीं हो पाया है। केन्द्रीय मंत्री भट्ट ने भूमि से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए देहरादून के जिलाधिकारी को दूरभाष पर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भर्ती केंद्र स्थापित हुआ तो उत्तराखंड के युवाओं के साथ-साथ हिमाचल और हरियाणा के युवाओं को भी यहां से भर्ती का अवसर मिलेगा। देशभर में यह इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) का पांचवा भर्ती केंद्र होगा। अब तक नोएडा, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भर्ती केन्द्र संचालित हैं।