उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण का टारगेट अभी अधूरा, 13 लाख अभी भी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज से दूर

Haldwani News


उत्तराखंड में 13 लाख 55 हजार से अधिक लोगों का तय समय पर टीकाकरण नहीं हो पाया है। इससे लोगों को कोरोना की तीसरी लहर के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।  दरअसल सरकार ने राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण 31 दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया था। सरकार ने इसके लिए प्रयास भी किए, लेकिन पिछले कुछ महीनों में हुए धीमे टीकाकरण की वजह से 13 लाख 55 हजार से अधिक पात्र लोग अभी तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ले पाए हैं।

राज्य में 18 से 44 वर्ष के लोगों की संख्या 49 लाख और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 27 लाख के करीब है। 31 दिसंबर 2021 तक राज्य में कुल एक करोड़ 41 लाख डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं। इनमें 77 लाख लोगों ने फर्स्ट डोज जबकि 63 लाख लोगों ने दूसरी डोज ली है। यानी राज्य में 13 लाख 55 हजार से अधिक लोगों को अभी भी दूसरी डोज दी जानी बाकी है। 

महंगा पड़ सकता है टीका न लगाना 
कोरोना की दूसरी लहर में देश में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई थी। ऐसे में यदि कोरोना की तीसरी लहर ने व्यापक रूप लिया तो परेशानी बढ़ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोराना वैक्सीन न लेने वालों पर वायरस अधिक प्रभावी रह सकता है। इसीलिए दुनियांभर में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। उत्तराखंड में पिछले साल 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरूआत हुई थी और तब से लगातार टीकाकरण अभियान चल रहा है। 

चुनाव से पहले हो सभी का टीकाकरण 
एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि राज्य में जो लोग टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उनका टीकाकरण चुनाव से पहले होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। सख्ती नहीं बरती गई तो चुनावों में इसके और फैलने का खतरा है। ऐसे में सभी का टीकाकरण चुनाव से पहले किया जाना जरूरी हो गया है।


Like it? Share with your friends!

Home
Login
Add News
9639789000
Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Video
Youtube, Vimeo or Vine Embeds
Image
Photo or GIF