एचडीएफसी बैंक ने 70 पदों पर नियुक्ति निकाली है। नियुक्ति से पहले इंटरव्यू होगा। इसके पहले दिन 261 युवा इंटरव्यू में शामिल हुए। इसमें से 83 का चयन दूसरे चरण के लिए हुआ है।
सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि एचडीएफसी बैंक ने जीवन बीमा में कार्य करने के लिए जिले में 70 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और 12 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सोमवार को सेवायोजन कार्यालय में इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें पहले दिन 261 युवा शामिल हुए। जिसमें से 83 का दूसरे चरण के लिए चयन हुआ है। मंगलवार को नैनीताल, बुधवार को रामनगर में युवाओं का इंटरव्यू लिया जाएगा। जिसके बाद चयनित युवाओं की सूची जारी कर दी जाएगी।