एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को संभाग कार्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष फूल चढ़ाकर उनके आर्दशों को याद किया। साथ ही बीते दिनों श्रीनगर में सम्पन्न हुए प्रदेश अधिवेशन के प्रस्तावों और आगामी कार्यक्रमों के विषय में जिला संयोजक सूरज रमोला ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव कोरोना की विषम परिस्थितियों के बीच हो रहा है। लेकिन गांव-गांव जाकर लोगों ये मतदान अवश्य करने को लेकर जागरूक करेंगे। साथ ही नए सत्र से नई शिक्षा नीति प्रदेश में लागू करने की मांग भी सरकार के समक्ष रखी जाएगी। बताया कि बीत दो सालों से कॉलेजों में छात्र संघ चुनान नहीं हुए हैं, हर साल सीटों को लेकर आंदोलन किए जाते हैं शिक्षा से जुड़े इन सभी मुद्दों को भी उठाया जाएगा।
