हाईलाइट –
15 साल पुराने मामले में पटियाला कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा ।
क्या है आरोप ?
मोटा पैसा लेकर लोगों को गैरकानूनी रूप से विदेश भेजते थे।
पूरी ख़बर –
बता दें कि वर्ष 2003 में अमेरिका में दलेर मेहन्दी पर पर कबूतरबाजी (मानव तस्करी) के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद भारत में दर्ज हुआ मुकदमा लगभग 15 वर्ष तक चला और उन्हें 2 वर्ष की सजा सुनाई गई। जिसके खिलाफ दलेर मेहन्दी ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में अपील दायर की थी जिसे कोर्ट ने आज खारिज करते हुए सजा को बरकरार रखा और पुलिस को उन्हें हिरासत में लेने का आदेश दिया। जिसके बाद दलेर मेहंदी को हिरासत में ले लिया गया।
दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप हे कि वे मोटा पैसा लेकर लोगों को गैरकानूनी रूप से विदेश भेजते थे। उनपर कुल 31 मुकदमें दर्ज किये गये थे।