देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है और लोग धनतेरस, दिवाली की तैयारियों में जुटे हुए हैं. भारत में सोने का बड़ा महत्व है. जहां लोग इसे ज्वैलरी के रूप में पसंद करते हैं, तो दूसरी ओर इसे निवेश का भी सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. कई बार देखने को मिला है, जब दुनिया भर के शेयर बाजारों में भूचाल आता है या फिर कोई अन्य आर्थिक संकट आता है, तो सोने की मांग बढ़ जाती है. इस मामले में भारतीय सबसे आगे हैं. यही कारण है कि भारत दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश है. यह अपनी जरूरत का करीब आधा हिस्सा स्विट्जरलैंड से खरीदता है.
स्विट्जरलैंड के अलावा भारत संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका, गिनी और पेरू जैसे देशों से भी सोने का आयात करता है. वित्त वर्ष 2021-22 के गोल्ड इंपोर्ट डाटा पर नजर डालें तो इस दौरान भारत ने अपनी जरूरत का 45.8 फीसदी सोना अकेले स्विट्जरलैंड से आयात किया. इसके बाद देश ने सबसे ज्यादा 12.7 फीसदी सोने की खरीदारी यूएई से की है.विभिन्न देशों से आयात किया गया सोने का ज्यादातर हिस्सा चेन्नई और दिल्ली में उतारा जाता है.