मुखानी स्थित जीके लैब में सोमवार रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अनुसार आग से करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के प्रयास में व्यापारी के दोनों हाथ भी झुलस गए।
अग्निशमन विभाग के अनुसार मुखानी चौराहा के निकट अजय गुम्बर और पंकज गुम्बर की जीके कलर लैब नाम से दुकान है। सोमवार शाम वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात 11 बजे आसपास के लोगों से सूचना मिली कि दुकान से धुआं उठ रहा है। आनन फानन में सभी लैब पहुंचे, इसी बीच उन्होंने अग्निशमन विभाग की टीम को भी सूचित कर दिया था। अग्निमशन की टीम ने दुकान का शटर खोला तो आग से ज्यादा वहां पर धुंआ उठ रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया। मंगलवार को जब नुकसान का आंकलन लगाया गया तो यहां एक करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। इस लैब में पहाड़ समेत तराई क्षेत्रों से शादियों की फोटो और वीडियो मिक्सिंग के लिए आती हैं। जिससे अधिक नुकसान हुआ है।