अप्रैल की तेज धूप और गर्म हवाओं के बाद मई का पहला सप्ताह सभी के लिए राहत के दिन लेकर आ रहा है। मौसम विभाग ने तीन मई से छह मई तक कुमाऊं समेत उत्तराखंड में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जताई है।देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि तीन मई से मौसम बदलाव रहेगा। तीन को प्रदेशभर में बारिश की संभावना है, जिसमें नैनीताल, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में भारी बारिश, जबकि अन्य जगहों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। चार से छह मई तक पर्वतीय जिलों में हल्की मध्यम बारिश रहेगी। इधर, पंतननगर कृषि विवि के डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में दो मई से हल्की बारिश शुरू हो जाएगी। मैदानी क्षेत्रों में तीन मई के बाद मौसम साफ
रहने की संभावना है।
जानकारों का कहना है कि बारिश से जंगलों की आग भी बुझ सकेगी और जंगली जानवरों, पक्षियों को भी राहत मिल सकेगी। इधर, मौसम के बदलाव की आहट रविवार सुबह चली ठंडी हवाओं ने भी दे दी। रविवार दिनभर रुक रुक कर ठंडी हवा चली, जिससे हल्द्वानी का तापमान 38 से लुढ़ककर 34.9 डिग्री तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मुक्तेश्वर का अधिकतम 27.5 और न्यूनतम 14.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड रहा।
