शहर में जहरखुरानी के शिकार छात्र की मौत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली प्रांगण में रोडवेज के अधिकारियों, प्राइवेट बस चालकों, परिचालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें उन्हें यात्रियों को किस तरह जागरूक करें और ऐसी घटनाएं होने पर क्या करें, आदि विषयों पर दिशा निर्देश दिए गए।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि रोडवेज परिसर के अंदर समय-समय अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को अपराध, विशेष कर जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए। रोडवेज परिसर, वाहनों के अंदर और बाहर स्लोगन, पोस्टर अंकित करने को कहा गया है। इसके अलावा वाहनों में प्रत्येक दशा में कैमरे लगाने के लिए निर्देश दिए गए। यह भी कहा कि बसों को ऐसे स्थानों पर न रोका जाए, जहां से अपराधियों के बैठने की आशंका हो। संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना नजदीकी थानों में देने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रा के दौरान बस के अंदर समय-समय पर परिचालक द्वारा यात्रियों को चेक कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वह ठीक हैं। सफर के दौरान यदि कोई यात्री ऐसी घटना का शिकार होता है तो उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया जाए एवं आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की सहायता ली जाए। रोडवेज के अधिकारियों ने भी सुझाव दिया कि समय-समय पर पुलिस चेक पोस्ट में वाहनों की चेकिंग करें।