एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि थाना स्तर पर क्यूआरटी टीम गठित की जाएगी। जिससे महिला अपराधों की विवेचना में तेजी आएगी और पीडिताओं को त्वरित न्याय मिलेगा। जिले में सबसे बड़ी जाम की समस्या को समाप्त करने पर ड्रोन का सहारा लिया जाएगा। साथ ही दो माह के लिए रूसी बाईपास व नारायणनगर में अस्थाई पर्यटन पुलिस चौकी बनाई जाएगी।
सोमवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट ने सर्किल के थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध बैठक की। इस दौरान दिल्ली व रुड़की में हुई घटनाओं को देखते हुए जिले में धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने पर बल दिया गया। कहा कि धार्मिक जुलूसों में सुरक्षा के लिए आवश्यक पुलिस बल लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि सिटीजन पोर्टल व सीएम पोर्टल में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में और सुधार लाने की आवश्यकता है। थाना स्तर पर आने वाली हर शिकायत का तय समय पर समाधान किया जाए। गुमशुदाओं की तलाश व अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
जाम से निपटने के लिए रूसी बाईपास व नारायणनगर में अस्थाई पर्यटन पुलिस चौकी बनाई जाएगी। जहां एक दारोगा, चार सिपाही व एक मोबाइल टीम रहेगी। इसके अलावा ड्रोन से यातायात की मानिटरिंग होगी। नियम तोडऩे वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी। बैठक में संयुक्त निदेशक विधि हीरा सिंह राणा, एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।