मकान के जाली कागजात बनाकर उसे बेचने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ईदगाह रोड लाइन नंबर 1 आजाद नगर निवासी आरजू बेगम पत्नी शमशाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गौजाजाली स्थित एक मकान उत्तराखंड कोआपरेटिव बैंक में बंधक है। उस मकान को कामिनी नाम की महिला और उसके पति असलम ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें 18 लाख 97 हजार रुपये में बेच दिया। पैसे देने के बाद आरजू ने जब मकान की रजिस्ट्री कराने की बात कही तो आरोपी आनाकानी करने लगे। इसके बाद पंचायत बैठी, जिसमें असलम ने उन्हें 18 लाख 97 हजार रुपये के तीन चेक दिए। जब वह चेक से भुगतान लेने बैंक गईं तो खाते में पैसे नहीं होने से चेक बाउंस हो गए। आरोप है कि महिला और उसके पति ने चार और लोगों को वही मकान बेच कर उनके साथ भी धोखाधड़ी की है। जब भी वह आरोपियों से पैसे मांगने जाती है तो वह पुलिस को अपने साथ होने की बात कहते हैं। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।