कोविड या अन्य बीमारियों के कारण माता, पिता, संरक्षक को खो चुके बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ मिलने लगा है। जिले के 535 बच्चों को इसका लाभ दिया जा रहा है। जन्म से 21 वर्ष तक योजना का लाभ मिलेगा।कोविड संक्रमण से जिले में कई लोगों की मृत्यु हुई है। इसमें कई बच्चों ने अपने माता-पिता और संरक्षक को खो दिया। सरकार की ओर से ऐसे बालक-बालिकाओं को जन्म से 21 वर्ष तक प्रतिमाह 3000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। जिला प्रोबेशन कार्यालय में अब तक 610 ने आवेदन पत्र जमा हुए हैं। इसके सापेक्ष 535 प्रभावित बच्चों को इसका लाभ मिलने लगा है। अन्य को लाभ प्रदान कराने की कार्यवाही चल रही है।
सीएम वात्सल्य योजना
एक मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 की अवधि में कोविड व अन्य बीमारियों के कारण माता-पिता, संरक्षक को खो चुके बच्चों की देखभाल, पुनर्वास, चल अचल संपत्ति और विधिक अधिकारों के संरक्षण के लिए सीएम वात्सल्य योजना संचालित की गई है। ऐसे पात्र बालक-बालिकाओं को जुलाई 2021 से 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक तीन हजार रुपये प्रतिमाह सरकार की ओर से प्रदान किए जाएंगे।
जिले के पांच बच्चों को मिलेगा पीएम केयरस योजना का लाभजिले के पांच बच्चों ने कोविड संक्रमण से अपने माता-पिता को खो दिया था। इन्हें पीएम केयरस योजना का लाभ दिया जाएगा। 23 वर्ष की उम्र में इन्हें योजना के तहत 10 लाख की एफडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
कोट
सीएम वात्सल्य के तहत जिले के 535 प्रभावित बच्चों को लाभ मिलने लगा है। योजना के तहत इन्हें प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। 610 प्रभावित बच्चों के आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा पीएम केयरस योजना में जिले के पांच बच्चों को लाभ मिलेगा। – ब्योमा जैन, जिला प्रोबेशन अधिकारी।
