जिले में सात महाविद्यालयों के 7937 विद्यार्थियों के खातों में डीबीटी की टैबलेट राशि

Nainital News


टैबलेट योजना का महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को लाभ मिलने लगा है। नैनीताल जिले में 11 महाविद्यालय हैं। इनमें से सात महाविद्यालयों के 15,772 लाभार्थियों में से 7937 के बैंक खातों में टैबलेट राशि डीबीटी कर दी गई है। कई छात्र-छात्राओं ने टैबलेट राशि मिलने के बाद टैबलेट भी खरीद लिए हैं। हालांकि बैंक की धीमी प्रक्रिया के कारण लाभार्थियों के खातों में देरी से टैबलेट की राशि पहुंच रही है।कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में 8796 लाभार्थियों में से 2811 विद्यार्थियों के खातों में टैबलेट की राशि डीबीटी कर दी गई है। वहीं डिग्री कॉलेज दोषापानी में 193 विद्यार्थियों में से अब तक एक को भी टैबलेट की राशि नहीं मिल पाई है, जबकि डिग्री कॉलेज कोटाबाग में सबसे अधिक 98 प्रतिशत लाभार्थियों के खातों में टैबलेट राशि डीबीटी कर दी गई है।
टैबलेट योजना के तहत सरकार की ओर से 12 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में दस्तावेजों की जांच और शपथपत्र के सत्यापन के बाद लाभार्थियों के खातों में टैबलेट की राशि डीबीटी की जा रही है।
महाविद्यालय लाभार्थी डीबीटी
एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी 8796 2811
महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी 1728 1577
रामनगर 2810 1675
हल्दूचौड़ 1371 1152
कोटाबाग 144 140
मालधनचौड़ 227 220
दोषापानी 193 00
पतलोट 328 194
बेतालघाट 175 168
कोटमहाविद्यालयों से टैबलेट की राशि के लिए डीबीटी की सूची प्राप्त हुई है। लगभग सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों को टैबलेट राशि मिलने लगी है। टैबलेट राशि खातों में डीबीटी की जा रही है, जिन महाविद्यालयों को टैबलेट राशि प्राप्त नहीं हुई है। सप्ताहभर में उन्हें यह राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। शासन को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। – डॉ. आएस भाकुनी, उपनिदेशक, उच्च शिक्षा।


Like it? Share with your friends!

Home
Login
Add News
9639789000
Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Video
Youtube, Vimeo or Vine Embeds
Image
Photo or GIF