हल्द्वानी। जिले में सैकड़ों की संख्या में नए रोगियों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जनपद में 451 कोरोना के नए रोगी मिले हैं, यह जनवरी माह की सबसे बड़ी संख्या है।
जिले में चार दिन के अंदर दूसरी बार चार सौ से अधिक कोरोना रोगी मिले हैं। मंगलवार को 451 कोरोना के नए रोगी मिले हैं। इससे पहले आठ जनवरी को 404 रोगी मिले थे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रशासन के सहयोग से एलआईसी में 76, आरटीओ कार्यालय 71 और एसबीआई से दो सौ सैंपल लिए गए हैं।
मेडिकल कालेज परिसर स्थित जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। 10 जनवरी को अस्पताल में दस रोगी भर्ती थे, जबकि मंगलवार को संख्या बढ़कर 17 हो गई। ज्ञात हो कि अभी तक जिले में कोरोना 41141 रोगी मिल चुके हैं।
उधर, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि इको टाउन, नारायण नगर इंटर कालेज के सामने वाली गली और नयाल स्टोर के सामने वाली गली प्रेमपुर लोशज्ञानी में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
तिथि रोगी
– 07 जनवरी – 233
– 08 जनवरी- 404
– 09 जनवरी- 139
– 10 जनवरी- 220
– 11 जनवरी- 451
