ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी-20 बिग बैश लीग पर सट्टा लगाने वाले सटोरिये को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खान चंद मार्किट में दर्जी की दुकान पर सट्टे का कारोबार चला रहा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम असलम खान (54) निवासी गोल्चा कंपाउंड रेलवे फाटक के सामने होना बताया है। तलाशी में आरोपी से 13 हजार 900 रुपये एक मोबाइल बरामद हुआ है। मोबाइल में सट्टा कारोबार के लिए एक ग्रुप बना है। ग्रुप के अनुसार अर्जुन नाम के व्यक्ति ने 20 हजार, मोहसीन ने 14 हजार, डेनिश ने 7 हजार, लड्डू ने 5 हजार, विशाल ने 5 हजार, नफीस ने 5 हजार, असलम ने 30 हजार का सट्टा लगवाया था। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
