दिवाली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामारी की। रविवार को जिला अभिहीत अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सिंधी चौराहा, मीरा मार्ग, रामपुर रोड और बेलबाबा क्षेत्र में मिठाई की दुकानों से मिठाई और खोया के सैंपल भरे। साथ ही जायसवाल स्वीट् हाउस में 10 लीटर चासनी को फिकवाया गया।
वहीँ रामपुर रोड स्थित तीन रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानों में भी गंदगी पाए जाने पर उन्हें नोटिस दिया गया। जिला अभिहीत अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि दिवाली तक अभियान जारी रहेगा। कहा कि सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब भेज दिए हैं। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा, नंद किशोर मौजूद रहे। वहीं कहीं लोगों ने इस प्रकार की कार्रवाई को सीजनल भी बताया। कई लोग पुरानी सैंपलिंग की रिपोर्ट पर भी चर्चा कर रहे थे।