आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल एवं सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया के देवभूमि उत्तराखंड प्रथम आगमन पर उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है ।
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता दीपक पांडे से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी 17 मई को राजधानी देहरादून पहुंचेंगे जहाँ पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर राजनीतिक गतिविधियों का जायजा लेंगे ।
जबकि 18 मई को प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी कुमाऊं का द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी महानगर में पहुंचेंगे जहां पर कुमाऊं के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, आम आदमी पार्टी के सम्मानित क्रांतिकारी साथियो से मुलाकात करेंगे साथ ही वर्तमान राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा भी करेंगे । पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं और गढ़वाल संगठन को मजबूत बनाने के लिए जोर शोर से कमर कस ली है दीपक पांडे ने बताया कि प्रदेश के सभी पदाधिकारियों व कार्यकरता प्रदेश के संगठन को लेकर बराबर मीटिंग ले रहे हैं और आने वाले नगर निगम इलेक्शन के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलर के नेतृत्व में काम करने के लिए कमर कस रहे है मजबूती से नगर निगम के इलेक्शन उत्तराखंड में लड़ाए जाएंगे प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी इसकी पूरी समीक्षा करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने की तरफ कार्य करेंगे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
विस्तृत कार्यक्रम विवरण अति शीघ्र आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के माध्यम से प्राप्त होगा।
