मुखानी थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी को कोल्ड ड्रिंक और चॉकलेट में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी का सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता के संपर्क में आया था।
पुलिस के अनुसार बीते मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि ग्राम पनियाली निवासी 20 वर्षीय युवक उनकी नाबालिक बेटी को 24 दिसम्बर को बहला-फुसलाकर खाना खिलाने के बहाने स्थानीय रेस्टोरेंट ले गया। इसके बाद किसी बहाने वह उनकी बेटी को अपने घर पनियाली कठघरिया ले गया। जहां आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक और चॉकलेट में नशीला पदार्थ खिलाकर बेटी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। बीते बुधवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में एसआई बबीता मेहरा, एसआई भूपाल राम पौरी, सिपाही प्रवीण कुमार, होमगार्ड इन्द्रजीत शामिल रहे।