ज्योलीकोट के नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में छात्राओं ने प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कालेज परिसर में जबरदस्त हंगामा किया। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन उनके अधिकारों का हनन कर रहा। उन पर तमाम तरह के अनावश्यक प्रतिबंध लगाए गए हैं।
हंगामा व नारेबाजी के बाद पुलिस पहुंच गई है और कॉलेज प्रबंधन के आईपी सिंह से वार्ता की गयी। जिसके बाद छात्राएं वापस कॉलेज में चली गयी।रविवार को कॉलेज की छात्राओं ने परिसर में जमा होकर न्याय की मांग करते हुए जबदरस्त हंगामा किया। छात्राओं का आरोप था कि उन्हें घटिया खाना खिलाया जा रहा है।
उनको मोबाइल तक नहीं यूज करने दिया जा रहा है। बाहर निकलने में भी तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए जाते हैं। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें एक तरह से बंधक बना कर रखा गया है। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज के साथ ही कमरों में साफ सफाई नहीं की जाती है। उन्हें गंदगी में रहने के लिए विवश किया गया है।
सुबह आठ बजे से छात्राओं का हंगामा व धरना प्रदर्शन के साथ नारेबाजी जारी है। ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्राओं की प्रबंध निदेशक से छह सूत्रीय मांगो को लेकर वार्ता जारी है। जल्द समाधान की उम्मीद है। कॉलेज परीसर में गेट बंद किया गया है।