नैनीताल जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को 222 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि 527 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3031 पहुंच गई है।
एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम लगातार होम आइसोलेट किए गए मरीजों के संपर्क में है। किसी की भी हालत गंभीर होती है तो उसे तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से कोविड हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा। उधर, कोविड हॉस्पिटल में कोरोना के भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को कोविड हॉस्पिटल में 19 कोरोना संक्रमित भर्ती थे, जबकि एसटीएच में 15 का उपचार चल रहा है। मेडिकल कॉलेज के डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कोविड हॉस्पिटल में भर्ती दो मरीजों की हालत गंभीर है, जबकि अन्य सभी की हालत सामान्य है।