नैनीताल में सख्ती के बावजूद जाम ने छुड़ाए पसीने

Nainital News


नैनीताल नगर में पर्यटक वाहनों की लंबी कतारों ने रविवार को भी शहरवासियों के साथ पुलिसकर्मियों के जमकर पसीने छुड़ाए, पर अन्य दिनों के मुकाबले नैनीताल में रविवार को स्थिति में कुछ सुधार आया।

दरअसल पुलिस ने नैनीताल में जाम की बिगड़ती स्थित को देखते हुए वाहनों के प्रवेश को लेकर कुछ सख्ती दिखाई। करीब 400 से अधिक वाहनों को रूसी बाईपास में ही रुकवाया गया। इसके बावजूद दोपहर तक नैनीताल में पार्किंग फुल हो चुकी थीं, वहीं वाहनों की कतारें भी लगी रहीं। नैनीताल से भवाली, गरमपानी व अल्मोड़ा जाने वाले मार्ग पर भी पूरे दिन ट्रैफिक रेंगता रहा। इस कारण स्थानीय यात्रियों के लिए भी मुसीबत बनी रही। दरअसल गरमपानी से खैरना के बीच हाईवे की स्थिति काफी खराब है। यहां यातायात काफी धीमी गति से चलता रहा। भवाली से रामगढ़ व मुक्तेश्वर मार्ग पर भी पूरे दिन पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल करती नजर आई। वहीं तीन दिनों से नैनीताल पूरी रह पर्यटकों से पैक चल रहा है।

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना गरमपानी बाजार में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान भारी वाहन रेंगते नजर आए। तेज चिलचिलाती गर्मी के कारण जाम में फंसे यात्रियों की मुसीबतें दोगुना हो गईं। पूरे दिन हाईवे वाहनों के हॉर्न से गूंजता रहा। खैरना पुलिस को जाम खुलवाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। अतिसंवेदनशील छड़ा की पहाड़ी के बीचोबीच भी जाम लगने से यात्रियों की जान जोखिम में पड़ी रही। यहां अक्सर पत्थर गिरने का डर बना रहता है।


Like it? Share with your friends!

Home
Login
Add News
9639789000
Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Video
Youtube, Vimeo or Vine Embeds
Image
Photo or GIF