नैनीताल में दूसरे दिन फ्रंट लाइन वॉरियर्स और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। वहीं 15 से 17 वर्ष के किशोरों का भी टीकाकरण जारी है। कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन की बूस्टर डोज सोमवार से लगनी शुरू हो गई थी। मंगलवार को भी शहर में स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वॉरियर्स और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 122 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।
बीडी पांडे अस्पताल के टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव खर्कवाल ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 122 कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को डीएसए में बूस्टर डोज लगाई गई। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष के 82 किशोर-किशोरियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। बताया कि स्कूल बंद होने के चलते 15 से 17 वर्ष के स्कूली बच्चे डीएसए में आकर टीकाकरण करा सकते हैं।
सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि जिले में दूसरे दिन भी 2324 लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। मंगलवार को 1980 किशोरों को टीका लगाया गया। जिले में अब तक 36 हजार से ज्यादा किशोर किशोरियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
