न्यूजीलैंड में नौकरी के नाम पर जालसाजों ने एक युवक से 90 हजार की ठगी कर ली। इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
रौशिला काठगोदाम निवासी लीला धर सुयाल पुत्र स्व.शंभु दत्त सुयाल ने बताया कि बीते वर्ष 19 दिसंबर को उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को शाइन डॉट कॉम गुड़गांव का सुपरवाइजर प्रशांत कुमार आहूजा बताया।
प्रशांत ने न्यूजीलैंड में नौकरी का लालच देकर ऑन लाइन बायोडाटा व अन्य दस्तावेज मंगा लिए। जिसके बाद टेलीफोन पर ही इंटरव्यू लिया गया। फिर ईमेल के जरिये ऑफिस लेटर और ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया गया। जिसके बाद सिक्योरिटी के नाम पर अलग-अलग किश्तों में लगभग 90120 रुपये अलग-अलग तीन खातों में डलवा लिये गये। जालसाजों ने पीड़ित को झांसा दिया था कि उसका हिलटॉन होटल ऑकलैंड में सिलेक्शन हो गया है।