पर्यटकों के लिए प्रबंध, स्थानीय को लोकल आईडी से मिलेगा प्रवेश


पर्यटन सीजन परवान पर है और चार दिनों की लगातार छुट्टी के बीच नैनीताल में पर्यटकों के अधिक पहुंचने का अनुमान है। इसी को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी कर दिया है। पर्यटकों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं और स्थानीय नागरिकों की दिक्कतों को भी ध्यान में रखा गया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने अपने अधीनस्थों को मिशन अतिथि के तहत ‘अतिथि देवो भव’ की भावना को साकार करने के लिये कड़े दिशा-निर्देश दिये।

एसएसपी ने कहा, नैनीताल आने वाले पर्यटकों को निर्धारित यातायात रूट डायवर्जन तथा पार्किंग की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाय। नैनीताल की स्थाई पार्किंग फुल होने पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए हल्द्वानी रोड से आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास और कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहनों को नारायण नगर की अस्थाई पार्किंग व भवाली रोड से नैनीताल आने वाले पर्यटक वाहनों को पाइंस के पास रोककर शटल सेवा के जरिये नैनीताल में प्रवेश दिया जाय।

इसके अलावा स्थानीय नागरिकों को उनकी लोकल आईडी कार्ड के माध्यम से प्रवेश दिया जाय। काठगोदाम में जाम की स्थिति होने पर नैनीताल जाने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट कर वाया कालाढूंगी मार्ग से नैनीताल में प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने कहा, पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले भारी वाहनों को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही संचालित किया जाएगा। बैठक में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डा. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंश सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ नैनीताल संदीप नेगी, सीओ भवाली प्रमोद शाह, सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित, सीओ ओप्स नितिन लोहनी आदि थे।

लापरवाही मिली तो तत्काल नपेंगे थानेदार
हल्द्वानी। बैठक में एसएसपी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार से यातायात बाधित करने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थानेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात प्रबंध के लिए आवश्यक सभी उपकरणों, बैरियर आदि की व्यवस्था करें। पुलिस बल तथा सभी संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद भी यदि कोई अनियमितता मिलती है तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

दिक्कत से बचें, रूट डायवर्जन के अनुसार चलें

– चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ जाने वाले भारी व हल्के वाहन वाया चोरगलिया, सितारगंज, टनकपुर मार्ग से होकर गुजरेंगे।

– नैनीताल, अल्मोड़ा, भवाली जाने वाले छोटे वाहन वाया कालाढूंगी, मंगोली, नैनीताल मार्ग से होकर गुजरेंगे।

– अल्मोड़ा, भवाली जाने वाले भारी वाहन कालाढूंगी, मंगोली, रूसी बाईपास ज्योलीकोट नंबर 1 बैंड से भवाली अल्मोड़ा मार्ग का प्रयोग करेंगे।

– चोरगलिया रोड से आने वाले सितारगंज, खटीमा, टनकपुर के वाहन, जिनको नैनीताल, अल्मोड़ा भवाली जाना है वो कुंवरपुर तिराहा, खेड़ा तिराहा चोरगलिया रोड से वाया गौला बाईपास रोड, मोतीनगर तिराहा से रामपुर रोड, पंचायतघर तिराहा से कालाढूंगी मार्ग का प्रयोग वाया कालाढूंगी, मंगोली, रूसी बाईपास ज्योलीकोट नंबर 1 बैंड से भवाली, अल्मोड़ा मार्ग का प्रयोग करेंगे।

– यह मार्ग रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक भारी वाहनों के लिए भी खुला रहेगा।

– नैनीताल, मुक्तेश्वर, भवाली, भीमताल, बेतालघाट को जाने वाले आवश्यक वस्तुओं के भारी वाहन रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक की अवधि में आवागमन के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

– छोटे वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग खुला रहेगा।

– पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहन नारीमन तिराहा, काठगोदाम से गौलापार होते हुए हल्द्वानी में प्रवेश करेंगे।

चार प्लाटून पीएसी और बहुत सारा फोर्स संभालेगा यातायात
हल्द्वानी। रूट डायवर्जन और यातायात को संभालने के लिए जिले में अतिरिक्त फोर्स का इंतजाम किया गया है। एसएसपी ने बताया कि इसके लिए दो एडिशनल एसपी, तीन सीओ, आठ दरोगा, चार प्लाटून पीएसी और 100 कांस्टेबल को लगाया गया है। एसपी क्राइम नैनीताल और एसपी सिटी हल्द्वानी में यातायात संभालेंगे। कालाढूंगी, भीमताल और भवाली थाने को अतिरिक्त फोर्स दिया गया है। एक-एक सेक्शन पीएसी पंचायतघर और हाईड्रिल तिराहा पर तैनात रहेगी। इसके अलावा हैवी वाहनों को क्वारब, गरमपानी और भीमताल में रोका जाएगा।


Like it? Share with your friends!

Home
Login
Add News
9639789000
Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Video
Youtube, Vimeo or Vine Embeds
Image
Photo or GIF