प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए नगर निगम द्वारा नैनीताल रोड पर डिवाइडर में सजावट के लिए रखे गए गमले रातोरात चोरी हो गए हैं। मामले में निगम की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है। हालांकि अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है।
नगर निगम द्वारा पीएम मोदी के दौरे के लिए शहर के चौराहों पर बने फाउंटेन पर एलईडी लाइटें लगाई गई थीं। इसके अलावा सड़क के डिवाइडर पर सैकड़ों गमले भी रखे गए थे, जिनमें लगे पौधे शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपने अन्य काम निपटाने में लगे निगम को चोर चपत लगा गए। नैनीताल रोड के डिवाइडर पर रखे गए 16 गमले रातोरात चोरी हो गए। इसकी भनक दिन के उजाले में लगी। ऐसे में निगम के अफसरों की टीमें वॉटर फाउंटेन व अन्य जगह सजावट के लिए लगाई गई लाइटें और आदि सामान की जांच को पहुंचे। सब सही मिला, लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद अफसरों और कर्मचारियों को चोरी हुए गमले कहीं नहीं मिले। मामले को शासकीय क्षति बताते हुए सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन की ओर से भोटियापड़ाव पुलिस चौकी में शिकायत की गई है। हालांकि पुलिस के अनुसार फिलहाल मामले में किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।