खराब जीवनशैली के कारण अक्सर लोगों को पेट की समस्या हो जाती है. पेट की समस्याओं में एक समस्या है गैस और एसिडिटी की समस्.या यह समस्या बेहद आम है और अक्सर लोग इस समस्या से ग्रस्त रहते हैं. बता दें कि कुछ ऐसे फ्रूट हमारे आसपास मौजूद हैं, जिनके सेवन से गैस की समस्या को दूर किया जा सकता है. आज का हमारा लेख उन्हीं फ्रूट्स पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किन फ्रूट्स के सेवन से गैस की समस्या को दूर किया जा सकता है.
कीवी की लें मदद कीवी के अंदर विटामिन सी पाया जाता है. वहीं इसके अंदर डाइटरी फाइबर और पोटेशियम भी मौजूद होते हैं. ऐसे में यदि गैस के दौरान कीवी का सेवन किया जाए तो यह गैस और एसिडिटी दोनों की समस्या से राहत दिला सकता है.
तरबूज है बेहद मददगार तरबूज के अंदर पानी की मात्रा ज्यादा होती है. वहीं इसके अंदर फाइबर भी मौजूद होता है. ऐसे में तरबूज के सेवन से एसिडिटी और गैस दोनों की समस्या से राहत मिल सकती है.
खीरे का करें सेवन, पाएं गैस से राहत खीरे के के अंदर पानी मौजूद होता है. वहीं इसकी तासीर भी ठंडी होती है. ऐसे में यदि आपको पेट में जलन, गैस, एसिडिटी की समस्या है तो खीरे के सेवन से इस समस्या को दूर किया जा सकता है.
स्ट्रॉबेरी का करें सेवन स्ट्रॉबेरी के अंदर पोटेशियम, विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम पाया जाता है. ऐसे में यदि आप पेट की समस्या से परेशान हैं तो स्ट्रॉबेरी के सेवन से गैस और एसिडिटी दोनों से राहत पा सकते हैं.
केले का करे सेवन केले के अंदर कैल्शियम, फाइबर मौजूद होता है. ऐसे में यदि एसिडिटी और गैस के दौरान केले का सेवन किया जाए तो इससे पेट में गैस की समस्या नहीं होती है.