राशन वितरण में पारदर्शिता और कालाबाजारी पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षण ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। उन्होंने सभी राशन डीलरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि बायोमैट्रिक एंट्री किए बिना किसी भी उपभोक्ता को राशन वितरित किया तो उस डीलर को अगले माह से आरएफसी द्वारा राशन नहीं दिया जाएगा। कहा कि हर डीलर उपभोक्ता की बायोमैट्रिक मशीन में एंट्री करेगा उसके बाद भी राशन वितरित करेगा।
पिछले तीन दिन से जिले भर में राशन वितरण का कार्य चल रहा है। इधर, राशन विक्रेता बायोमैट्रिक मशीन में एंट्री करने के बाद राशन वितरण करने को लेकर कई तरह की दिक्कतें बता रहे हैं हालांकि पूर्ति निरीक्षक द्वारा उनकी कई समस्याओं का समाधान भी निरीक्षण के दौरान किया है।
क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक गिरीश चंद जोशी ने बताया कि अभी अप्रैल का राशन डीलर गोदाम से उठा रहे हैं। सभी डीलरों को बायोमैट्रिक एंट्री करने के बाद ही राशन वितरित करने के निर्देश दिए हैं जो डीलर ऐसा नहीं करेगा उसे अगले माह से आरएफसी से राशन नहीं उठाने दिया जाएगा।