यूथ कांग्रेस ने सेना में अग्निपथ योजना और हल्द्वानी में युवाओं पर बबर्रतापूर्वक किए गए लाठीचार्ज पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विरोध में रविवार (आज) को दिल्ली में युवा कांग्रेसी संसद का घेराव करेंगे, वहीं उत्तराखंड में जगह-जगह केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा। मामले में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का दो टूक कहना है कि बेरोजगारी के इस दौर में अग्निपथ योजना लाकर सरकार ने युवा विरोधी फैसला लिया है। मांग उठाई कि योजना को केंद्र सरकार द्वारा जल्द वापस लिया जाना चाहिए। ऐसा न हुआ तो युवाओं के हक की लड़ाई सड़कों पर उतरकर लड़ी जाएगी।
रामपुर रोड स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में यूथ कांग्रेस की ओर से शनिवार को पत्रकार वार्ता की गई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि वह सरकार के इशारे पर हल्द्वानी में युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हैं। सैकड़ों युवाओं पर मुकदमा दर्ज कर सरकार ने अपनी दमनकारी नीति दर्शा दी है। केंद्र सरकार जिस अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए बेहतर बता रही है, सेना के रिटायर्ड अफसर उसकी खिलाफत में हैं। कहा कि युवाओं को न्याय दिलाने के लिए यूथ कांग्रेस अहिंसा और धैर्य के साथ उनके आंदोलन को आगे ले जाने का काम करेगी। उन्होंने भाजपा सरकार को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी, नोटबंदी, कृषि कानून और अब अग्निपथ जैसा इवेंट लेकर आई है। इन सभी योजनाओं का देश के हर वर्ग ने विरोध किया है। भुल्लर ने मांग उठाई कि युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। युवाओं पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए। महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 8 सालों में जो भी फैसले लिए, उनका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा है। इस दौरान सेना भर्ती की तैयारी कर रहे कई युवाओं ने भी अपनी बातें रखीं। यहां पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लाल सिंह पवार, प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल भोजक, राजेंद्र बिष्ट, शैलेंद्र दानू, नाजिम अंसारी, शानू अल्वी, राजा फर्स्वाण, सुजल सचिन, सौरभ साहू, अजय, निर्मल आदि मौजूद रहे।