जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल की ओर से नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम के मैदान पर मतदाता जागरूकता के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मुकाबला स्वीप नैनीताल की टीम और एसडब्ल्यूएम नगर निगम हल्द्वानी की टीमों के मध्य मैच खेला गया। एसडब्ल्यूएम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वीप नैनीताल की ओर से विजय कर्नाटक और सुरेश अधिकारी ने धुआंधार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को जीत के काफी करीब ला दिया। अंत में गौरव भसीन ने शानदार बाउलिंग करते हुए मैच टाई करा दिया और फिर टॉस हुआ। उसमें नगर निगम की टीम विजेता रही। इस अवसर पर एसआई चतर सिंह. अमोल अस्वाल. श्याम सिंह खत्री, नवल नौटियाल आदि रहे।
