विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने मां-बेटे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। एसएसपी से भी मुलाकात कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस को गणेश सिंह व कृष्णा सिंह निवासी जैंती और नरेंद्र सिंह निवासी दाड़िमी जैंती ने शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि जैंती के ही एक स्कूल में तैनात महिला और उसके बेटे ने उन्हें विधानसभा में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद उन्होंने हल्द्वानी में रहने वाले एक व्यक्ति से मिलवाया। नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 3-3 लाख रुपये की डिमांड की। जिसके बाद पीड़ितों ने उक्त धनराशि आरोपियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर उन्हें यह रकम दी थी। सितंबर 2021 में पैसा जमा कराने के बाद भी न तो उनकी नौकरी लग पाई और न ही उनका पैसा वापस मिल पाया। जब भी आरोपी से पैसा मांगा जाता है तो वह धमकियां देने लगता है। उन्होंने मां बेटे समेत हल्द्वानी के तीसरे व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं कमलुवागांजा निवासी नवीन चन्द्र जोशी ने भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इधर कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।