हल्द्वानी – क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने जहा एक और जन जीवन हस्त व्यस्त कर दिया वही हल्द्वानी की सड़कें पानी से लबा लब हो चुकीं है जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़को में जल भराव होने को लेकर विधायक भी मौके पर अपने कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे और पानी में उतर कर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की बरसात से पूर्व नगर निगम जल भराव की समस्या से निपटने के लिए बड़े बड़े दावे कर रहा था। अब बारिश के कारण सड़क जलमग्न हो चुकी है। उन्होंने अपने समर्थकों संग नगर निगम के खिलाफ जम कर नारे बाजी की।
