मेडिकल के लिए आया अपराधी अस्पताल की दीवार फांदकर भाग गया। सिपाही ने पीछा कर दबोच लिया। भागने का दुस्साहस करने वाला आरोपित कोतवाली का सक्रिय अपराधी है। उसके खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली में दी तहरीर में कांस्टेबल ईश्वर सिंह भौंत ने बताया कि मानपुर पश्चिम प्रीतमपुरी देवलचौड़ निवासी राहुल नेगी सक्रिय अपराधी है। होली के दिन वह ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। जहां कर्मचारी से उसका विवाद हो गया था। देर रात राहुल नेगी ने रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कर्मचारी की बाइक फूंक दी और उसके साथ मारपीट की।
इस मामले में आरोपित पर आगजनी व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज था। सिपाही के मुताबिक मंगलवार को आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली लाने पर उसे मेडिकल के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया था। इस दौरान होमगार्ड श्याम लाल भी मौजूद थे। मेडिकल कराने के दौरान आरोपित ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और दीवार फांदकर भाग गया। उसने पीछा कर आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित को पकडऩे के दौरान वह घायल भी हो गया। एसएसआइ टीएस राणा ने बताया कि आरोपित पर पुलिस अभिरक्षा से भागने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।