ओखलकांडा विकासखंड के गरगड़ी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में पूर्व सीएम हरीश रावत के पुत्र व युवा कांग्रेसी नेता आनंद रावत ने पुलिस भर्ती की ट्रेनिंग के लिए शिविर लगाया। इस दौरान पूर्व डीआईजी गणेश सिंह मर्तोलिया ने बतौर मुख्य ट्रेनर गांव के नौजवानों को पुलिस भर्ती की बारीकियों से रूबरू कराया।
पूर्व डीआईजी ने कहा कि पूर्व में पुलिस विभाग में भर्ती होना पर्वतीय जिलों के युवाओं के लिए आसान होता था। प्रत्येक जिले में पुलिस की भर्ती होती थी। लेकिन अब पूरे प्रदेश के पुलिस भर्ती की संयुक्त मेरिट बनने के कारण दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों के युवाओं को अभी से कमर कसनी होगी, तभी सफलता मिल पाएगी। युवा कांग्रेसी नेता आनंद रावत ने प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें युवाओं को नि:शुल्क बांटीं। कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना और प्रोत्साहित करना उनका मकसद है। युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए युवाओं को रोजगार की तरफ आकर्षित करना जरूरी है। कहा कि वे बीते 5 साल में प्रदेश के हजारों युवाओं को ट्रेनिंग दे चुके हैं। शिविर में क्षेत्र के करीब 200 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। शिविर मैनेजमेंट अधिवक्ता चंदन मेहता ने किया।