हल्द्वानी विजलेंस टीम ने रुद्रपुर चकबंदी कार्यालय से चकबंदी अधिकारी के प्रभारी पेशकार आनंद चंद्र को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा दाखिल खारिज की फाइल को आगे बढ़ाने को लेकर वादी से तीन हजार रुपए की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत वादी द्वारा विजलेंस हल्द्वानी को की गई थी। आज टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर हल्द्वानी ले गई है। जानकारी के अनुसार नईम खान निवासी वार्ड नंबर 7 खटीमा द्वारा विजलेंस टीम को शिकायत की थी की उसके द्वारा पत्नी के नाम एक भू खंड खरीदा था। दाखिल खारिज की फाइल रुद्रपुर चकबंदी कार्यालय में प्रचलित है। फाइल को आगे बढ़ाने के लिए चकबंदी अधिकारी का प्रभारी पेशकार द्वारा तीन हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। वादी द्वारा 22 जुलाई को विजलेंस हल्द्वानी को शिकायत की गई थी। जिसके बाद आज टीम ने चकबंदी कार्यालय से आरोपी प्रभारी पेशकार को गिरफ्तार किया है। टीम आरोपी को हल्द्वानी ले गई है। अब तक टीम जनपद से चार आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर चुकी है।
एसपी विजलेंस प्रहलाद मीणा ने बताया शिकायत पर रुद्रपुर चकबंदी अधिकारी के प्रभारी पेशकार को गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य कर्मचारियों की संदिग्धता कि जांच की जा रही है।
