नगर के वरिष्ठ किराना व्यवसायी की पत्नी की बीते शनिवार देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति व सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 2 निवासी किराना व्यवसायी आनंद गुप्ता की पत्नी मीनू गुप्ता (42) की बीते शनिवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे लेकर एसटीएच हल्द्वानी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतका के भाई पवन कुमार ने मीनू के ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति आनंद गुप्ता व सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस जांच कर रही है, पूर्व में किसी युवक के साथ भी कोई मामला बताया जा रहा है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर बाद फॉरेंसिक टीम ने भी व्यवसायी के घर पहुंचकर मामले में छानबीन की। मृतका के दो बच्चे हैं जिसमें बड़ी बेटी दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रही है, वहीं छोटा बेटा 9वीं में अध्ययनरत छात्र है।