समाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी विनीत बल्यूटिया आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के समक्ष में सैकड़ों समर्थकों के साथ आप की सदस्यता ले ली। आप के विधान सभा प्रत्याशी व प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने बताया कि आप की महानगर कार्यकारिणी की विस्तार करते हुए विनीत बल्यूटिया को महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान विनीत ने प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय को बुके देकर उनका स्वागत किया। प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि विनीत ले पार्टी को और मजबूती मिलेगी साथ ही हल्द्वानी एवं पूरे कुमाऊं में आम आदमी पार्टी के प्रति एक सकारात्मक संदेश युवाओं के बीच जाएगा। इस दौरान रमन बल्यूटिया, संतोष बल्यूटिया, योगेश दुमका, चंचल सिंह खत्री, मुन्ना दुर्गापाल, विकास बिष्ट, कमल उपाध्याय, होशियार सिंह पालीवाल, भूपेंद्र चौहान, वीरेंद्र वर्मा, सूचित गोस्वामी, भास्कर पांडे, नानू शर्मा, राजेश कश्यप, रोहित सांगुरी, दीपक कश्यप, जगदीश बल्यूटिया आदि मौजूद रहे।
