शिक्षकों के स्कूल पहुंचने में देरी का अब कोई बहाना नहीं चलेगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। बेतालघाट ब्लॉक के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को पत्र भेजकर नियमों का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। नियमों का पालन ना करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
बेतालघाट ब्लॉक के विद्यालयों में शिक्षकों के देरी से पहुंचने के मुद्दे को भाजपा के बेतालघाट मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा ने जोर-शोर से उठाया था। बताया कि शिक्षक रामनगर, काशीपुर और हल्द्वानी से शिक्षक विद्यालय पहुंचते हैं।
वापसी में भी समय से पूर्व ही विद्यालय छोड़ कर चले जाते हैं। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है और नौनिहालों का भविष्य अंधकार में बना हुआ है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार ने बेतालघाट ब्लॉक के जीआईसी, जीजीआईसी, राजकीय उच्चतर विद्यालय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सभी प्रधानाचार्यों को पत्र लिख शासनादेश के तहत आठ किमी दायरे में निवास करने तथा समय पर विद्यालय पहुंचने के निर्देश जारी किये हैं। चेतावनी भी दी गई है कि यदि निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई गई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।