रुद्रपुर : विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर लोगों को साइबर फ्रॉड में करोड़ों का चूना लगाने वाले नाइजीरियन गैंग के एक आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली के सफदरगंज एनक्लेव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए ऑलिव से पुलिस टीम ने 8 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 7 सिम कार्ड, 4 वाईफाई डोंगल, एक कार्ड रीडर, 2 पासपोर्ट, 16 पैन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं। आरोपी फेसबुक में महिला बन कर लोगो के साथ फ्रॉड करता था। पीड़ित को एक लाख यूएस डॉलर देने का झांसा दिया गया था। गैंग के अन्य सदस्य का देश छोड़कर फरार होने की संभावना भी जताई है वही उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर पुलिस टीम लगातार दूतावास से संपर्क कर रही है, ताकि बाकी साइबर नाइजीरियन ठगो को भी गिरफ्तार किया जा सके। साइबर थाना प्रभारी ललित जोशी ने बताया की आरोपी से पूछताछ के साथ साथ नाइजीरियन एंबेसी से भी संपर्क किया जा रहा है।
