बरेली यूपी से परीक्षा देने हल्द्वानी आई एक छात्रा को साइबर ठगों ने निशाना बना लिया। छात्रा को नैनीताल में होटल दिलाने के नाम पर उसके खाते से 57 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता ने साइबर पुलिस को तहरीर देकर रकम वापस कराने की मांग की थी। पुलिस ने एक महीने के भीतर कार्रवाई करते हुए खाते से निकली रकम वापस दिला दी। इस पर एसएसपी पकंज भट्ट ने साइबर सेल के अधिकारियों की प्रशंसा की है।
बरेली यूपी निवासी श्वेता गोस्वामी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह इंजीनियरिंग की छात्रा है। बीते 22 मार्च को वह इंजीनियरिंग की तीन दिवसीय परीक्षा देने नैनीताल पहुंची थी। इस दौरान साइबर ठगों ने इंटरनेट की मदद से पीड़िता से संपर्क किया। पीड़िता को होटल में ऑनलाइन बुकिंग कराने के लिए कॉल की। कॉल कर रहे व्यक्ति ने पीड़िता से आधार कार्ड, पेन कार्ड और ऑनलाइन भुगतान की जानकारी मांगी। इसके बाद पीड़िता के मोबाइल पर आए ओटीपी को बताने को कहा। ओटीपी बताते ही पीड़िता के खाते से 57 हजार रुपये निकाल लिए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद शनिवार को पीड़िता के खाते से निकली रकम वापस दिला दी गई।