शासन स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी की संस्तुति पर राज्य के डिग्री कॉलेजों में तैनात 28 प्राध्यापकों का स्थानांतरण किया गया है। अपर सचिव उच्चशिक्षा एमएम सेमवाल के हस्ताक्षर से स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में गणित के प्राध्यापक डॉ. चन्द्रशेखर पंत का राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत तबादला किया गया है। खटीमा डिग्री कॉलेज की डॉ. अर्चना वर्मा, लोहाघाट की डॉ. विद्या कुमारी, पिथौरागढ़ के डॉ. कुलदीप सिंह, स्याल्दे के डॉ. गोकुल सत्याल, लोहाघाट के डॉ. तोफिक अहमद, सोमेश्वर की डॉ. अर्चना जोशी, द्वाराहाट की डॉ. नीमा पंत, रानीखेत की डॉ. माया शुक्ला, बागेश्वर की डॉ. हेमतला दानू, रानीखेत डिग्री कॉलेज की डॉ. चन्द्र प्रभा भारती के नाम भी शामिल हैं।
