हल्द्वानी : कॉल सेंटर खोल ठगी करने के आरोप में 3 गिरफ्तार


उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने कॉल सेंटर खोलकर नई-नई साइटों में ऑफर देकर ठगी करने वाले ग्रुप का खुलासा किया है। पुलिस ने दिल्ली से साइबर बैंक फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है। इनके कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त 19 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 8 सीपीयू और मॉनिटर बरामद हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया गया है।

गुरुवार को एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। बताया कि आरोपियों ने बीती 18 अगस्त को आनंदपुरी फेस तीन निवासी अंकित शाह से कंपनी में ऑफर के नाम पर 12 हजार 390 रुपये ठग लिए थे। इसके बाद पुलिस टीम गठित कर मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर आवश्यक सूचना एकत्र की गई।

गुरुवार को मुखानी पुलिस टीम ने साउथ दिल्ली संगम विहार स्थित कॉल सेंटर पर दबिश देकर सुरेश कुमार पुत्र ईश्वर दास हॉल गोविंदपुरी नई दिल्ली और मूल देवगांव राजस्थान, चेतन शर्मा पुत्र गजेन्द्र गौहर निवासी ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा और नगेन्द्र पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम दौलताबाद सेक्टर-12 फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। चौथा आरोपी राजेश तोमर उर्फ राजू पुत्र धर्म सिंह निवासी बदरपुर नई दिल्ली फरार चल रहा है। पुलिस टीम में मुखानी थाना एसओ सुशील कुमार, एसआई त्रिभुवन जोशी, एसआई महेश जोशी, सिपाही प्रदीप पिलखवाल, एसओजी से गिरीश भट्ट, अशोक रावत, भूपेंद्र शामिल रहे। 

सोर्स : लाइव हिंदुस्तान


Like it? Share with your friends!

Home
Login
Add News
9639789000
Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Video
Youtube, Vimeo or Vine Embeds
Image
Photo or GIF