हल्द्वानी। एमबीपीजी में सोमवार को 318 छात्रों ने प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापित कराए। प्रवेश प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया बीए में 101, बीएससी में 122 और बीकॉम में 95 दस्तावेज सत्यापित हुए। ऑनलाइन प्रवेश की तिथि सोमवार को समाप्त हो गई है। वहीं दूसरी ओर एमए, एमएससी और एमकॉम के दोनों पालियों में कुल 1320 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें 16 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।
