हल्द्वानी 1984 में सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान हल्द्वानी निवासी लांस नायक चंद्रशेखर हरबोला शहीद हो गए थे। 38 साल बाद आज उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचा इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे ही सेना के लोग शहीद का पार्थिव शरीर उनके आवास में लेकर पहुंचे वैसे ही लोगो ने उनके नाम के जयकारे से गुज उठा। 38 साल बाद पति का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिजन शव से लिपट कर रोने लगे। जिससे वहा पर माहौल गमगीन हो गया। जिसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा चित्रशिला घाट के लिए रवाना हो गई है। शहीद की अंतिम यात्रा में सैकडो लोग उपस्थित है। गौरतलब है की 29 मई 1984 को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान लांसनायक चंद्रशेखर हरबोला एवलॉंच में शहीद हो गए थे और 38 साल बाद सेना ने उनके पार्थिव शरीर को खोज निकाला है। शहीद की अंतिम यात्रा में लोगो द्वारा चंद्रशेखर तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान के नाम से गुंजायमान हुआ।
