लालकुआं : नगीना कॉलोनी शिव मंदिर के सामने अखिल भारतीय राष्ट्रीय गोरखा मोर्चा पार्टी के द्वारा हरितालिका तीज महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रम छोटे-छोटे बच्चों व कलाकारों के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता चंदन जोशी जी के नेतृत्व में रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हुआ, संगठन मंत्री सुरेश जोशी द्वारा मंच संचालन हुआ मुख्य अतिथि के तौर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व महिला मोर्चा के अध्यक्ष शिशुपाल रावत के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडेय, संगठन मंत्री सुरेश जोशी,वरिष्ठ नेता चंद्र शेखर पांडेय, नगर अध्यक्ष ओमपाल कश्यप, सेक्टर प्रभारी लाल सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी देवेंद्र कार्की, विधानसभा युवा अध्यक्ष जगदीश रौतेला, सर्किल इंचार्ज प्रकाश पांडेय, वार्ड अध्यक्ष नूरहसन, वार्ड अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं कई आम आदमी पार्टी के नेताओ ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई गोरखा समुदाय के इस तीज महोत्सव कार्यक्रम में रुद्रपुर के आए कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम में समा बांध दिया।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे का स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद अपने समर्थकों के बार-बार आग्रह पर कार्यक्रम में देर से पहुंचे अपने युवा नेता को अपने बीच में पाकर युवाओं और दशकों में एक नया जोश देखने को मिला दीपक पांडे ने मंच पर आकर अपनी बातों से समा बांध दिया दीपक पांडेय ने बताया गोरखाली लोग अपने साहस और हिम्मत के लिए पूरे विश्व में जाने जाते हैं और वे नेपाली आर्मी और भारतीय आर्मी के गोरखा रेजिमेन्ट और ब्रिटिश आर्मी के गोरखा बिर्गेड के लिए खुब जाने जाते हैं।
पांडे ने बताया कि हरतालिका तीज महोत्सव पर महिलाएं आपस में एक दूसरे के मेहंदी रचा कर सांस्कृतिक गीत गाकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर घर मे मिटी के भगवान शिव और मां पार्वती की विधि विधान पूजा करके मानती है।देर रात तक चले कार्यक्रम में दीपक पांडे और चंदन जोशी ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर संगठन मंत्री सुरेश जोशी के 41वे जन्मदिन पर केक काटकर भव्य और यादगार बनाया कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं ने दर्शकों ने सुरेश जोशी को जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित की चंदन जोशी ने कहा संगठन मंत्री सुरेश जोशी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे ने रात दिन संघर्ष करके आज आम आदमी पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचाया है की अब लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ने पर गर्व महसूस करने लगे हैं दिन पर दिन आम आदमी पार्टी का परिवार व जनाधार बढ़ता जा रहा है।